मड़ार बिन्दवलिया नौका टोला में बनी विशाल चालिसही ताजिया

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया नौका टोला में बनी विशाल चालिसही ताजिया जो अपने आप में एक मिसाल कायम हुआ है। चालिसही ताजिया का परमिशन 19 तारीख से लेकर 21 तारीख शाम 7:00 बजे तक है। यह ताजिया हर साल बनाई जाती है। यह ताजिया बरसही ताजिया से भी बेहतर है। यह ताजिया बरसही ताजिया के 40 दिन  के बाद बनाई जाती है। इस मेले में झूला सर्कस इत्यादिआए हुए हैं।

Comments