बगहा रेस्टुरेंट गुप्ता मार्केट आई लव दूकान का हुआ उदघाटन
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 14 सितम्बर 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला के गुप्ता मार्केट में आई लव बगहा रेस्टुरेंट का दूकान शुभारम्भ जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह ने अपने हाथो से फित्ता काटकर किया बता दें कि यहां फास्ट फ़ूड ब्रियानी, चाय, चाउमिन, बर्गर ढोसा एवं खाने में तरह तरह के आईटम का व्यवस्था उपल्ब्ध है। शुभारम्भ करते समय जय मंगल सिंह उर्फ जय सिंह, सभापति फिरोज आलम एवं जुगनू आलम, अजय कुमार गुप्ता, शमसेर अली, एम डी क्यूम अंसारी, दुकान संचालक समीर राजा उर्फ सोनू स्वागत करता फरीद अंसारी, नवीन अंसारी, अल्तमस अंसारी, एजाज अंसारी, नाजिम अंसारी, अंगूर अंसारी, अक्लेश कुमार, विकाश चौधरी, मोहन अग्रवाल, विनोद कुमार, विट्टू कुमार, तनवीर राइन उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment