चौतरवा थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा आधा दर्जन गांवों में की गई छापेमारी
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 14 सितम्बर 2022 को चौतरवा थाना क्षेत्र के बिभिन्न जगहों पर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी को ले चलाए गए छापेमारी अभियान में डेढ़ दर्जन लोगों को विद्युत ऊर्जा चोरी में पकड़ा गया इस बावत विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि क्षेत्र में बार बार विद्युत ऊर्जा चोरी की शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर चौतरवा उपशक्तिकेंद्र प्रशाखा अंतर्गत मझौवा , खां टोली,परसौनी,जमादार टोला आदि गांव में औचक छापेमारी की गई।जिसमें डेढ़ दर्जन लोगों को अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़ा गया उनके विरुद्ध अग्रेतार प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। छापेमारी दल के साथ सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार साह, जेई डब्लू महतो, सहायक विद्युत एसटीफ रितिक रंजन, विद्युत कर्मी प्रियेश कुमार व सुजीत कुमार सिंह मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment