मझौलिया पुलिस ने एक पिकप को तस्करी के चार बैलों सहित किया जप्त
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: दिनांक 18 सितम्बर 2022 को बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला पंचायत स्थित महछी बनकटवा वार्ड 2 में तस्करी के लिए ले जा रहे चार पशुओं को एक पिकप सहित पुलिस ने जप्त कर लिया उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अशोक साह ने दी उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में महछी बनकटवा वार्ड नम्बर 2 निवासी बिनोद सिंह के आवेदन पर तीन लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें चनपटिया थाना क्षेत्र के घोघा पंचायत निवासी उमेश महतो एंवम गुर्देली महतो तथा भोज यादव शामिल है।थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। बताते चलें कि महछी का क्षेत्र पशु तस्करी के लिए अड्डा बनता जा रहा है।
Comments
Post a Comment