एक देसी कट्टा एक खोखा एक गाड़ी के साथ दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण दिनांक
06 अक्टूबर 2022 को बेतिया जिला पचमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत चनपटिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 दिनांक चनपटिया ग्राम बनकट लाल कोठी से 04 अक्टूबर 2022 के संध्या में गुप्त सूचना के आधार पर प्राप्त मोटरसाईकिल पर सवार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे हुये थे एवं अपने अवैध हथियार से फायरिंग भी की गई थी प्राप्त सूचना के आलोक में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी शाहरूख अंसारी उर्फ अफताब अंसारी पिता मुन्ना अंसारी राजकुमार यादव पिता–रामेश्वर यादव दोनों सा०- चनपटिया वार्ड नं0-02 थाना चनपटिया जिला–पश्चिम चम्पारण, बेतिया को 01 देशी कट्टा, 01 खोखा एवं 01 बिना नंबर प्लेट के मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया इस संबंध में चनपटिया थाना कांड संख्या-510 / 2022 दिनांक 04.10.2022 धारा-341/323/307/414 /504/506 / 34 भा० द०वि० एवं 25 / (1-b)a/27/35 Arms Act एवं चनपटिया थाना कांड संख्या-511/2022 दिनांक 04.10.2022 धारा-448/323/307/504 /506 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मी मुकुल परिमल पांडे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सादर बेतिया मनीर आलम पुलिस निरीक्षण सदर अंचल बेतिया पु0 अ0 नि0 मनीष कुमार थाना अध्यक्ष चनपटिया के पुलिसकर्मी के  सहयोगी दल सत्येंद्र कुमार विजय कुमार पांडे मंटू कुमार दीप नारायण दास एवं रिजर्व गार्ड के सहयोग से  छापेमारी सफल हुआ।

Comments