शराब बंदी अभियान को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की बैठक
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 29 नवम्बर 2021 को बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत में सोमवार को पुलिस पदाधिकारी के साथ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सरपंच प्रतिनिधि बीडीसी वार्ड सदस्य गणयमन लोगों के साथ बैठक। की गई। बैठक को संबोधित करते हुए चौतरवा थाना के एसआई भरत कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने लोगों के हित में शराबबंदी कानूनी वर्ष 2018 में लागू किया जिसकी सफलता के लिए प्रशासन स्तर से कई कड़े प्रतिबंध लगाए गए बावजूद हमें पूर्ण सफलता नहीं मिली समय-समय पर तमाम कोशिशों के बाद इस समाज के कतीपय लोगों अपने निजी लाभ भेजता की खातिर व्यवधान उत्पन्न पर है जो समाज के दुश्मन बने हुए हैं इसकी पहचान केवल पुलिसकर्मी के बस में नहीं है इस अभियान में समाज के जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम बन सकती है पंचायतों के मुखिया सरपंच बीडीसी वार्ड सदस्यों की भी सहयोग अति आवश्यक है सब का प्रयास एक साथ हो तो शराब बंदी पूर्ण रूप से सफलता हो जाएगा कहा कि यदि किसी वार्ड से शराब बरामद होगी तो इसके लिए संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य और मुखिया भी दोषी माने जाएंगे वहीं पंचायत के प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्रा ने कहा शराब पीने से लाभ रहता तो सरकार प्रतिबंध लगाकर अपनी कितनी बड़ी नुकसान तो नहीं करती इस पंचायत को शराब से मुक्त अभी मिल पाएगी जब सभी जनप्रतिनिधियों के साथ गणमान्य एवं समाज सुधारकों को शामिल सम्मिलित प्रयास हो हम सभी जनप्रतिनिधि एक साथ संकलक करले की पंचायत को शराब मुक्त बनाना है तो निश्चित रूप से हमें आशा लिप्त सफलता मिलेगी बाद में सभी जनप्रतिनिधि एक साथ संकल्प लिया कि पतला को शराब मुक्त बनाएंगे इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव, बीडीसी सदस्य राजन ठाकुर, नंदलाल प्रसाद, वार्ड सदस्य विशाल कुमार ,राधेश्याम साह, दिलीप यादव, सुभाष चंद्र शुक्ला, कन्हैया बैठा ,अखिलेश उपाध्याय, रविंदर यादव, बबलू साह, लक्ष्मण पटेल, समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment