बिजली की शर्ट शर्किट से लगी आग से कयी झोपड़ियाँ जल कर राख
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को प0 चम्पारण बगहा एक प्रखंड के बिसुनपुरवा गांव वार्ड नंबर चार में मंगलवार की शाम बिजली के शॉट शर्किट से अगलगी की घटना में पांच झोपड़ियां खाक हो गई।बताते हैं। कि आग की लपट मु0 ललिता कुँअर के घर से उठी।देखते-देखते लाल बहादुर राम,मु0 लालसा कुँवर, राजेश राम व मुकेश राम का घर खाक हो गया घटना की खबर मिलते ही राजस्व कर्मचारी छठू उरांव मौके पर पहुँच कर घटना के संबंध में जायजा लिया व सरकारी सहायता शीघ्र दिलाने के प्रयास का आश्वासन दिया वही पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी ने अग्निपीड़ितों का हाल जाना व सरकारी सहायता दिलाने की बात बताई उधर बुधवार को अग्नि पीड़ित राख में अपनी बची खुची सम्पति टटोल रहे थे।
Comments
Post a Comment