लोगो ने मोटर साइकिल चोरी करते रंगे हाथ चोर को पकड़ कर लोगों ने पुलिस को सौंपा

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 19 अप्रैल 2022 को बगहा पुलिस जिले के बगहा दो व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को एक व्यक्ति को बाइक चोरी करते एसडीपीओ कार्यालय के पास से लोगों ने पकड़ लिया। राजन राम देवीपुर, धनहा निवासी पटखौली थाना में लिखित आवेदन दिया।
जिसमें कहां की मैं व्यवहार न्यायालय में कुछ काम के सिलसिले में आया हुआ था। मैंने अपना ग्लैमर मोटरसाइकिल यूपी 57 एफ 7118 लगाकर होटल में बैठा हुआ था। तभी अचानक एक व्यक्ति मेरा मोटरसाइकिल स्टार्ट कर लेकर भाग रहा था। जब मैंने चिल्लाया तब बगहा एक बनकटवा निवासी ललकू पाठक ने उस मोटरसाइकिल चोर को धर दबोचा। चोर के पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने चोर लड्डू मियां को पुलिस ने एसडीपीओ कार्यालय के पास से पकड़ लिया और उसे पटखौली थाना के पुलिस पदाधिकारियों को सौंप दिया पटखौली थाना प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया लोगों द्वारा बताया गया कि बाइक चोरी कर लड्डू मिया पिता असरूद्दीन अंसारी रहने वाला पटखौली का है जो बाइक चोरी कर भाग रहा था। तभी स्थानीय लोगों ने उस चोर को पकड़ कर पुलिस के हाथों सौंप दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन