सांसद के पहल पर बाढ़ के बचाव में विभागीय टीम
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
मसान नदी से होने वाली प्रत्येक वर्ष की तबाही को गम्भीरता से लेते हुए सांसद ने बड़ी पहल की है। सांसद के पहल पर झारमहूई पहुंची उच्च स्तरीय अभियंताओं की टीम बाढ़ से बचाव के लिए किया निरीक्षणबिहार: प० चंपारण बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखण्ड के सलहा बरियरवा पँचायत के झरमहुई गांव के समीप मसान नदी से होने वाली तबाही से बचाव के लिए वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार के सार्थक प्रयास से,जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जीएफसीएल के चेयरमैन सीके एल दास के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय अभियंताओं की टीम ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। टीम ने ठोड़ी कुट्टी से तेलपुर तक करीब 45 किलोमीटर मसान नदी का गम्भीरता से निरीक्षण किया। वही उच्च स्तरीय जांच टीम को देखकर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। लोगों ने सांसद को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर मसान नदी के दोनों किनारों पर पक्के तटबन्ध का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाये तो झरमहुई समेत दर्जनों गांवों को बरसात और बाढ़ के दिनों में होने वाली भयंकर तबाही से बचाया जा सकता है। बता दें कि मसान नदी से प्रत्येक वर्ष झरमहुई गांव समेत करीब दर्जनों गांव बाढ़ के चपेट में आते हैं और लोगों का जनजीवन प्रभावित होता है, साथ ही मसान नदी के आस पास मौजूद खेती की सैकड़ों एकड़ जमीन फसलों सहित कटाव की बलि चढ़ जाता है, जिससे प्रत्येक वर्ष किसानों को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। अब देखना होगा कि इस वर्ष मसान नदी से होने वाली तबाही को जल शक्ति मंत्रालय की टीम अपने प्रयासों से कितना बचा पाते हैं या झरमहुई गांव को फिर एक बार तबाही का मंजर देखना पड़ेगा। जांच टीम के साथ बगहा विधायक राम सिंह, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुशवाहा, एवं झारमहूई और अगल बगल के बहुत सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment