प्रदेश स्तरीय समन्यच जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता में जिला एवं मण्डल स्तर पर चयन

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: दिनांक 16 दिसंबर 2023 जिला क्रीड़ाधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्यव जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता हेतु जिला/मण्डल पर टीम का चयन खेल निदेशालय उ०प्र० नखनऊ के पत्रांक 3519/ममन्यव हैण्डबाल प्रति०/2023-24 दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 के अनुपालन में प्रदेश स्तरीय समन्यच जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला एवं मण्डल स्तर पर चयन ट्रायल निम्न तिथियों में आयोजित किये जायेगे ।
विवरण के संबंध में उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्यव जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता हेतु टीम का चयन ट्रायल जिला चयन ट्रायल 18 दिसम्बर, 2023 प्रातः 11:00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम, कुशीनगर में और मण्डलीय चयन/ट्रायल 19 दिसम्बर, 2023 अपरान्ह 02:00 बजे मे रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोरखपुर में तथा आयोजन तिथि दिनांक 22 में 25 दिसंबर, 2023 तक वाराबंकी में आयोजित होगी। *आयु दिनांक 01 जनवरी 2004 या उसके बाद की होनी चाहिए। उन्होंने जनपद कुशीनगर के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या से अनुरोध किया है कि वे अपने स्कूल/कालेज के जूनियर बालक हैण्डबाल खिलाड़ियों को उक्त चयन/ट्रायल में भाग लेने हेतु समय से भेजने का कष्ट करें। प्रत्येक खिलाड़ी को अनिवार्य रूप में आयु के लिए हाई स्कूल प्रमाण पत्र/ आधार कार्ड/नगर निगम द्वारा जारी जन्म पात्रता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज कलर फोटो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा तभी जिला एवं मण्डलीय चयन में खिलाडी को सम्मिलित किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन