जल जीवन मिशन भारत सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना
एम. ए. हक कुशीनगर: भारत सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना ‘‘ जल जीवन मिशन ‘‘ हर घर जल‘‘ के सफल क्रियान्वयन हेतु चयनित इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी (आई.एस.ए.) वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर के द्वारा आज दिनांक -27 मई 2024, दिन - सोमवार को जल जागरूकता हेतु शासन की मंसा के अनुरूप महिला एवं पुरुष संयुक्त बैठक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत - घोरटप, विकास खण्ड - हाटा, जनपद- कुशीनगर में किया गया मो शफी आई.एस.ए.- कोवाडिनेटर, जल जीवन मिशन कुशीनगर द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया गया कि जल के बिना जीवन सम्भव नही है। हमें प्रतिदिन पीने के अतिरिक्त, भोजन बनाने के लिए, स्नान, मंजन, शौच इत्यादि कार्यों के लिए जल की आवश्यकता होती है, जल के अभाव में हम उक्त कार्यों के निस्पादन की कल्पना भी नही कर सकते है। शासन की मन्सा है। कि गावों को भी शाहरो की तरह टोटी के माध्यम से शुद्ध शतत पानी की आपूर्ति की जाए इस योजना के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी केवल ग्राम प्रधान जी या ग्राम सचिव की नही अपितु सभी ग्रामीणों की है। अतः आप सभी से निवेदन है। कि इसका सदुपयोग ...