Posts

Showing posts from May, 2024

जल जीवन मिशन भारत सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: भारत सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना ‘‘ जल जीवन मिशन ‘‘ हर घर जल‘‘ के सफल क्रियान्वयन हेतु चयनित इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी (आई.एस.ए.) वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर के द्वारा आज दिनांक -27 मई 2024, दिन - सोमवार को जल जागरूकता हेतु शासन की मंसा के अनुरूप महिला एवं  पुरुष संयुक्त बैठक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत - घोरटप, विकास खण्ड - हाटा, जनपद- कुशीनगर में किया गया मो शफी आई.एस.ए.- कोवाडिनेटर, जल जीवन मिशन कुशीनगर द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया गया कि जल के बिना जीवन सम्भव नही है। हमें प्रतिदिन पीने के अतिरिक्त, भोजन बनाने के लिए, स्नान, मंजन, शौच इत्यादि कार्यों  के लिए जल की आवश्यकता होती है, जल के अभाव में हम उक्त कार्यों के निस्पादन की कल्पना भी नही कर सकते है। शासन की मन्सा है। कि गावों को भी शाहरो की तरह टोटी के माध्यम से शुद्ध शतत पानी की आपूर्ति की जाए इस योजना के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी केवल ग्राम प्रधान जी या ग्राम सचिव की नही अपितु सभी ग्रामीणों की है। अतः आप सभी से निवेदन है। कि इसका सदुपयोग ...

घुघली ब्लॉक के ग्राम सभा तिलकवानिया में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी ने किया नुक्कड़ सभा

Image
गणेश वर्मा की रिपोर्ट महाराजगंज: घुघली ब्लॉक के ग्राम सभा तिलक वानिया चैनपुर बिरैचा में नुक्कड़ सभा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के गलत नीतियों के खिलाफ जमकर बोला तथा वर्तमान सांसद को 30 सालों का विकास कार्यों हिसाब मांगते हुए कहा वर्तमान सांसद ने 30 साल में केवल जनता को छलने का काम किया है। भारतीय जनता पर आरोप लगाते हुए अपने पक्ष में वोट करने की अपील की जिसमें गठबंधन के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे इसमें दीपू यादव सुनील यादव श्रीकांत साहनी एवं गांव के तमाम जनमानस उपस्थित थे।

जिक्रे पंजतन पाक कान्फ्रेंस, उर्से मुकद्दस 22 को

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: कप्तानगंज तहसील के अंतर्गत 22 मई  दिन बुधवार बाद नमाज़ ईशा सरजमीने मंसूरगंज  में उर्स मुकद्दस व जिक्रे पंजतन पाक कान्फ्रेंस का इनेअ्काद किया गया है जिस में सरपरस्ती हजरत अल्लामा व मौलाना महबूब आलम प्रिंसिपल मदरसा मोहम्मदिया कप्तानगंज जेरे सदारत हजरत अल्लामा व मौलाना मतलूब कादरी प्रिंसिपल दारुल उलूम अशाअतुल उलूम परतावल महाराजगंज ताली ए कुरान कारी अबरार अहमद साहब, व हाफिज मोहम्मद सलीम कुरैशी साहब मंसूरगंज, जेरे क़यादत हज़रत मौलाना मोहम्मद आजम क़ादरी साहब प्रिंसिपल मदरसा हाज़ा, जेरे निजामत मसरूर रजवी खड्डा बाजार कुशीनगर खतीबे नौजवान हज़रत मौलाना मोहम्मद शकील अख्तर  निज़ामी खड्डा कुशीनगर खतीबे लाजवाब हज़रत मौलाना फैजान रज़ा बरकाती, देवरिया खुषुषी खेताब  हजरत अल्लामा व मौलाना खुर्शीदुल इस्लाम परतावल महाराजगंज खतिबे नौजवान मौलाना नासिर हुसैन निजामी मनसा छापर पडरौना कुशीनगर शायरे इस्लाम  इकबाल फैजी पडरौना कुशीनगर, शायरे गुलशने रजा मौलाना नूर मोहम्मद शौकत अली साहिबान महाराजगंज, नियाजुद्दीन वारसी साहब, आमिर हुसैन हाशमी ...

अंतर्धार्मिक संवाद और सहयोग पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सैयद सलमान चिश्ती ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  गोरखपुर उत्तर प्रदेश: मलेशिया की राजधानी शहर कुआलालंपुर ने 57 देशों के 2,000 से अधिक धार्मिक नेताओं और विद्वानों की मेजबानी की, जिनमें प्रमुख भारतीय आध्यात्मिक नेता जैसे हाजी सैयद सलमान चिश्ती गद्दी नशीन, दरगाह अजमेर शरीफ, चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष, पद्म श्री सद्गुरु ब्रह्मेशानंद आचार्य स्वामी और श्री डॉ जीडी सिंह - लेखक और विश्व शांति अधिवक्ता शामिल थे। मुस्लिम वर्ल्ड लीग  और मलेशियाई सरकार द्वारा सह-आयोजित इस सभा का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर विविध धार्मिक समुदायों के बीच समझ, आत्मीयता और सहयोग को बढ़ावा देना था सम्मेलन का उद्घाटन मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और सऊदी अरब से मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इसा ने किया, जिन्होंने हाल ही में भारत का दौरा किया था और नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी और भारतीय मुस्लिम समाज की सराहना करी थी, जिसे अपनी देशभक्ति और भारत की विविधता में एकता के साथ अपने जुड़ाव पर गर्व है, उन्होंने समझ, सह-अस्तित्व और...

ब्रेकिंग न्यूज़

विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट कुशीनगर ब्रेकिंग न्यूज़  आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की मौत मथौली क्षेत्र के लोहेपार ईंट भट्ठे पर गिरी मजदुर के उपर बिजली