लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट यूपी 57AKO631 गन्ना वाले ट्राले से हुई घटना जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया लोनिया पटटी व मल्लाही पटटी के बीच में 25 बर्षिया लड़का राजकुमार साहनी पत्र सुरेश साहनी का बड़ा लड़का था सुरेश साहनी के दो लड़के है। यह घटना आज दिनांक 04 मार्च 2025 शाम लगभग 6 बजकर 30 मीनट की बताई जा रही है। यह लड़का क्रांति चौराहे से घुघली के तरफ जा रहा था की रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही गन्ना वाली खाली ट्राला ने इस लड़के को कुचल कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला लेकिन थानेदार द्धारा टाली को पकड़ लिया गया उस घटना से भाग कर मालाही पटटी गन्ना के नर्क पर लाकर लगाया था क्रांति चौराहे के चौकी प्रभारी अशोक शर्मा व पुलिस स्टाप तथा थाने से एस0 एच0 ओ0 आ ठहरे तथा पुलिस मौजूद रही घटना होने के बाद सबको पता चला है शव को पोस्टमार्टम हेतु जिले पर भेज दिया गया है समाचार लिखे जाने तक ट्राली का पता चल सका है आगे अग्रीम कार्य वाही में पुलिस जुटी हुई है।
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के घुघली से नौरंगिया मार्ग पर ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के समीप लगड़ी टोला निवासी हीरा चौहान पुत्र कमलेश चौहान जो साईकिल से अपने साईड से जार हा था कोट स्थान के समीप मारुती ने उस 12 बर्षिय लड़के का एक्सिडेंट हो गया तथा मारूती इतनी रफ्तार मे थी की मारूती भी छती ग्रस्त हो गयी लड़के को घुघली हास्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गयी है उस लड़के को पोस्ट मातम हेतू पंचनामा बनवाकर दिया गया है मारूती कुशीनगर के जिले की है मारूती नम्बरUP 57AZ 8474 है गाड़ी मालिक का नाम गजेंद्र कुमार यादव के नाम से गाड़ी है।
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.12.2024 को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 541/2024 धारा 103(1)/191(2)/191(3)/352 बीएनएस व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित 06 नफर अभियुक्तगण 1. सरल कुशवाहा पुत्र रामदुलारे कुशवाहा, 2.मुकेश कुशवाहा पुत्र सरल कुशवाहा, 3. ओमकार कुशवाहा पुत्र रामभवन कुशवाहा उर्फ भवन साकिन मठिया आलम लाला टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर व अन्य 03 नफर महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0 541/2024 धारा 103(1) /191(2) /191(3)/352 बीएनएस व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तार अभियुक्तगण 1-सरल कुशवाहा पुत्र रामदुलारे कुशवाहा साकिन मठिया आलम लाला टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 2-मुकेश कुशवाहा पुत्र सरल कुशवाहा साकिन मठिया आलम लाला टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 3-ओमकार कुशवाहा पुत्र रामभवन कुशवाहा उर्फ भवन साकिन मठिया आलम लाला टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 4- तीन महिला अभियुक्त...
Comments
Post a Comment