दीवानी न्यायालय परिसर में गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की मनायी गयी जयंती
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को दीवानी न्यायालय परिसर में प्रभारी जिला जज मो० रिजवान अहमद की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती मनायी गयी। प्रभारी जिला जज मो० रिजवान अहमद ने दीप प्रजव्लित कर शुभारम्भ किया। प्रभारी जिला जज ने श्री गांधी जी व श्री शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और उनके विचारो व आदर्शों को उपस्थित सभी के मध्य प्रकट किया। उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। प्रभारी जिला जज ने बताया कि गांधी जी स्वच्छता के प्रति काफी गंभीर थे, इसलिये हम सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग होना चाहिये इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण अपर जिला जज (एस०सी०/एस०टी०) सुनील कुमार यादव, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला जज सत्यपाल सिंह प्रेमी, अपर जिला जज दिनेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार वर्मा, सिविज जज (सीनियर डिविजन) रामेश्वर दयाल, सिविल जज (जू०डी०) अजीत कुमार मिश्र, न्यायिक मजिस्ट्रेट सान्तनु तन्वर, किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट सुन्नदन गोयल, सिविल जज सर्वेश पाण्डेय, न्यायालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment