Posts

Showing posts from April, 2025

ज़िक्रे पंजतन पाक कॉन्फ्रेंस उर्से मुकद्दस 27को

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट इतवार बाद नमाज़ ईशा सरजमीने मंसूरगंज में उर्स मुकद्दस कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील के अंतर्गत 27 अप्रैल दिन इतवार बाद नमाज़ ईशा  जिक्रे पंजतन पाक कान्फ्रेंस का इनेकाद किया गया है। जिस में सरपरस्ती हजरत अल्लामा व मौलाना महबूब आलम प्रिंसिपल मदरसा मोहम्मदिया कप्तानगंज जेरे सदारत हजरत अल्लामा व मौलाना मतलूब कादरी प्रिंसिपल दारुल उलूम अशाअतुल उलूम परतावल महाराजगंज ताली ए कुरान कारी अबरार अहमद साहब, व हाफिज मोहम्मद सलीम कुरैशी साहब मंसूरगंज, जेरे क्यादत हज़रत मौलाना मोहम्मद आजम कादरी साहब प्रिंसिपल मदरसा हाज़ा, जेरे निजामत मसरूर रजवी खड्डा बाजार कुशीनगर खतीबे नौजवान हज़रत अल्लामा व मौलाना खुर्शीदुल इस्लाम साहब परतावल महराजगंज खतीबे लाजवाब हज़रत मौलाना फैजान रज़ा बरकाती देवरिया खुषुषी खेताब हजरत अल्लामा व मौलाना खलीलुल्लाह चतुर्वेदी साहब सिवाना बिहार शायरे इस्लाम इकबाल फैजी पडरौना कुशीनगर,  नियाजुद्दीन वारसी साहब, आमिर उर्फ पट्टू हाशमी अली शेर साहब, राम प्यारे जायसवाल, ग्राम प्रधान आदित्य उपाध्याय, मिर्जा संजेंब बेग साहब मंसूरगंज, जनाब  सज्जाद...

धूमधाम से मनाई जाएगी भारत रत्न, बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती

Image
एम. ए. हक  राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी भारत रत्न, बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान टैगलाइन के अंतर्गत 14 से 28 अप्रैल तक आयोजित होगा 15 दिवसीय कार्यक्रम उत्सव शासन के निर्देश के क्रम में  स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबासाहब डा० भीमराव रामजी आंबेडकर जी के जन्म दिवस 14 अप्रैल, 2025 को "भीमराव आंबेडकर जयन्ती" "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" टैगलाइन के अंतर्गत 14 से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय कार्यक्रम उत्सव के रूप में राजकीय सम्मान के साथ धूम-धाम से मनाया जाएगा।भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने एवं भारत के संविधान निर्माण में भारत रत्न बाबासाहब डा० भीमराव अंबेडकर जी का अतुलनीय योगदान है। बाबा साहब की जयन्ती प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को मनायी जाती है। यह दिन भारत में समानता, सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए उनके योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। डॉ0 आंबेडकर ने हमेशा स्वच्छता और सामाजिक न्याय पर जोर दिया है। जनपद में स्थापित भारत रत्न बाबासाहब डा० भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की साफ-सफा...

एम सी मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल का लगा निःशुल्क शिविर का आयोजन

Image
गंगासागर सिंह की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा गुलरिहा में के एम सी मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल का लगा निःशुल्क शिविर का आयोजन ग्राम सभा गुलरिहा के टोला एकड़ंगा में समाज सेवी प्रधान प्रत्याशी गंगासागा सिंह ने ग्राम सभा के लोगों के लिए लगवाया निशुल्क शिविर जहां तमाम तरह के मरीज देखे गए जैसे आंख, कान, नाक,गला, सर्दी जुखाम हड्डी, सांस, पेट संबंधित व महिला संबंधित रोगों का जांच व इलाज  किया गया गांव के रुदल सिंह सिंहासन प्रजापति, बाबूराम प्रजापति, वीरेंद्र राय, राजकिशोर पाल, अखिलेश तिवारी, रमाकांत यादव सुखल प्रजापति राजेश मल संतोष राय आदि लोगों ने आभार जताया। हॉस्पिटल के डॉक्टर, डा. अंकिता MBBS Dgo, डा. विशाल MBBS MD, डा. देव चंद्रा, डा सुनील श्रीवास्तव  और नर्सिंग स्टाप उपस्थित रहे। आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया