एम सी मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल का लगा निःशुल्क शिविर का आयोजन

गंगासागर सिंह की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा गुलरिहा में के एम सी मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल का लगा निःशुल्क शिविर का आयोजन
ग्राम सभा गुलरिहा के टोला एकड़ंगा में समाज सेवी प्रधान प्रत्याशी गंगासागा सिंह ने ग्राम सभा के लोगों के लिए लगवाया निशुल्क शिविर जहां तमाम तरह के मरीज देखे गए जैसे आंख, कान, नाक,गला, सर्दी जुखाम हड्डी, सांस, पेट संबंधित व महिला संबंधित रोगों का जांच व इलाज  किया गया गांव के रुदल सिंह सिंहासन प्रजापति, बाबूराम प्रजापति, वीरेंद्र राय, राजकिशोर पाल, अखिलेश तिवारी, रमाकांत यादव सुखल प्रजापति राजेश मल संतोष राय आदि लोगों ने आभार जताया।
हॉस्पिटल के डॉक्टर, डा. अंकिता MBBS Dgo, डा. विशाल MBBS MD, डा. देव चंद्रा, डा सुनील श्रीवास्तव 
और नर्सिंग स्टाप उपस्थित रहे।
आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार