लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी ग्राम सभा में सौदागृह का किया गया नुकसान
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी में समशान घाट पर बने सौदागृह का फर्स व दिवान पर कालिख फोत दिया गया जबकि चबूतरे का फर्स तोड़ दिया गया है इस सौदा गृह में बगल में खेत बोने वाले व्तक्ति का काम है जब की रामप्रीत का कहना है की यह जमीन मेरा है और यह जमीन महराजगंज में है लेकिन दोनों तरफ से राजस्व कर्मियों के द्वारा पैमाइश कर के बता दिया गया है की यह सौदा गृह कुशीनगर नगर में बना है लेकिन रामप्रीत के पत्नी द्वारा प्रधान जी को गाली गुप्ता तथा सौदा गृह का नुकसान करने पर लगी हुई है जब की प्रधान जी के द्वारा इनके ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है
Comments
Post a Comment