नव युवक छठ पुजा कमिटी के अथक प्रयासों के साथ सुखी नहर में पम्पसेट चलाकर छठ घाट का किया गया तैयार



रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 20 नवम्बर 2020 को बगहा अनुमंडल के अन्तर्गत बसवरिया पंचायत के पुर्बी लगानाहा ग्राम के नव युवकों द्वारा कमेटी गठित कर छठ पुजा के लिए घाट पर पम्पसेट चलाकर नहर में पानी भर कर अस्ताचल सूर्य का अर्घ का कार्य क्रम किया गया कमेटी के कर्मठ सदस्यों में सुरेश यादव, राजेश्वर यादव, हीरामन चौधरी, भोला चौधरी, प्रमोद साह, लौटन पटेल के साथ ग्राम के दर्जनो समाजसेवी नवयुवकों के द्वारा घाट पर पंडाल के साथ जरनेटर की ब्यवस्था में बहादूर यादव का भरपूर सहयोग मिला घाट की ब्यवस्था देख छठ ब्रतियों ने ऐसे पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद हीं नहीं उनके भविष्य उज्जवल बनाने के लिए आदित्य नाथ से कामना किया गया कि ऐसे पुनीत कार्य के लिए भगवान आदित्य नाथ उनके परिवार को सुखी सम्पन्न बनाये।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन