राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
यूपी 57AKO631 गन्ना वाले ट्राले से हुई घटना
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया लोनिया  पटटी व मल्लाही पटटी के बीच में 25 बर्षिया लड़का राजकुमार साहनी पत्र सुरेश साहनी का बड़ा लड़का था सुरेश साहनी के दो लड़के है। यह घटना आज दिनांक 04 मार्च 2025 शाम लगभग 6 बजकर 30 मीनट की बताई जा रही है। यह लड़का क्रांति चौराहे से घुघली के तरफ जा रहा था की रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही गन्ना वाली खाली ट्राला ने इस लड़के को कुचल कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला लेकिन थानेदार द्धारा टाली को पकड़ लिया गया उस घटना से भाग कर मालाही पटटी गन्ना के नर्क पर लाकर लगाया था क्रांति चौराहे के चौकी प्रभारी अशोक शर्मा व पुलिस स्टाप तथा थाने से एस0 एच0 ओ0 आ ठहरे तथा पुलिस मौजूद रही घटना होने के बाद सबको पता चला है शव को पोस्टमार्टम हेतु जिले पर भेज दिया गया है समाचार लिखे जाने तक ट्राली का पता चल सका है आगे अग्रीम कार्य वाही में पुलिस जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार