मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के घुघली से नौरंगिया मार्ग पर ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के समीप लगड़ी टोला निवासी हीरा चौहान पुत्र कमलेश चौहान जो साईकिल से अपने साईड से जार हा था कोट स्थान के समीप मारुती ने उस 12 बर्षिय लड़के का एक्सिडेंट हो गया तथा मारूती इतनी रफ्तार मे थी की मारूती भी छती ग्रस्त हो गयी लड़के को घुघली हास्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गयी है उस लड़के को पोस्ट मातम हेतू पंचनामा बनवाकर दिया गया है मारूती कुशीनगर के जिले की है मारूती नम्बरUP 57AZ 8474 है गाड़ी मालिक का नाम गजेंद्र कुमार यादव के नाम से गाड़ी है।
Comments
Post a Comment