सड़क हादसे मे गयी एक मासूम बच्चे की जान

मुसैयद अली की रिपोर्ट 
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत दिनांक 30 नवम्बर 2020 को नौरंगिया घुघली मुख्य मार्ग पर गन्ना क्रय केन्द्र कौआसार के समीप मोटर साइकिल और गन्ना लदा हुआ ट्रेक्टर ट्राली से भीषण भिङन्त हो गया जिसमें बाईक पर पीछे बैठे सवार 12 वर्षिय बालक की ट्रॉली से कुचल जाने से दर्दनाक मौत हो गई और ट्रैक्टर चालक घटना देखकर मौके से फरार हो गया बताते चलें कि
भुजौली बाजार के रहने वाले संतोष कुमार जायसवाल अपने पड़ोसी के लड़के अनूप कुमार पुत्र स्व0 मुन्ना जायसवाल को लेकर खजूरी बाजार जा रहे थे कि अचानक गन्ना लदी ओवरलोड ट्राली के चपेट में आ जाने से मौके ही पर दर्दनाक मौत हो गयी जिससे मासूम बच्चे की जान चली गयी जानकारी के अनुसार मृतक अनूप कुमार जायसवाल के पिता का कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुका था मृतक अनूप कुमार  पांच भाईयों में सबसे छोटा था ऐसी दर्दनाक घटना की सूचना पाकर मृतक की माता व परिवार के अन्य सदस्यों का बेहोसी का हाल हो गया और गांव मे मातम सा छा गया इस घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी नेबुआ नौरंगिया पवन कुमार सिंह ने अपने मयफोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लेते हुए पंचनामा बनवाकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन