कुशीनगर नगर से बड़ी खबर
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
गोबर्धन पूजा के मौके पर भाई बहन का हुआ सड़क दुर्घटना
दुर्घटना स्थल पर बहन और भांजे की हुई मौत। कुशीनगर: आज दिनांक 16 नवम्बर 2020 को शाम लगभग 4 बजे के करीब जनपद के थाना जटहां बाजार निवासी राजेंद्र हलवाई के बेटे विजय हलवाई गोवर्धन पूजा के मौके पर अपनी बहन को उसके ससुराल बोदरवार से विदा कराके अपने घर ले जा रहा था अभी वह जैसे ही जटहा नेबुआ मार्ग के पड़रही चौराहे के पास पहुचा ही था की पीछे से आ रही बालू लदी ट्रेक्टर ट्राली ने ठोकर मार दिया ठोकर लगने से मौके पर ही विजय हलवाई की बहन शोभा जायसवाल और उसके दोनों बच्चों अनमोल 5 बर्ष एवं अनुष्का 2 बर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा विजय हलवाई बुरी तरह घायल हो गया है। स्थानिय लोगों ने आक्रोशीत होकर ट्रेक्टर ट्राली को आग के हवाले कर सड़क जाम कर रखा खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।
2020 ka Khabar aaj Kyo de Rahe ho
ReplyDelete