82वी नारायणी गण्डकी महाआरती का किया गया आयोजन
मंजर आलम के साथ अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट
बिहार: बगहा अनुमंडल अंतर्गत वाल्मीकिनगर में भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में पौष पूर्णिमा के अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 82 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य अखिलेश्वर पांडे ,भागवत कथा वाचक उदयभानु चौबे, चर्चित अभिनेता डी. आनंद, स्वरांजलि सेवा संस्थान के एम.डी संगीत आनंद, संस्था की अध्यक्षा अंजू देवी, चंद्रशेखर प्रसाद, नवयुवक कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ.संजय प्रसाद, थारू कला संस्कृति के सचिव होमलाल प्रसाद, शुभम नीरज, शिक्षक राजेश शर्मा, प्रधानाध्यापक विजयप्रकाश एवं संवेदक हरेंद्र कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि आचार्य अखिलेश्वर ने कहा कि अद्भुत संयोग है कि गुरुवार के दिन पौष पूर्णिमा है ।गुरुवार होने से इस दिन की महिमा और बढ़ जाती है। आज के दिन गंडकी तट पर कथा पूजन एवं महा आरती विशेष फलदाई है। सदानीरा का महत्व गंगा से भी बढ़कर है धार्मिक ग्रंथों में ऐसी चर्चा है। ऐसे शुभ मुहूर्त में महा आरती करने से जन्म जन्मांतर के पाप कट जाते हैं, और पुण्य फल की प्राप्ति होती है। श्री उदय चौबे ने कहा कि संस्था द्वारा विगत 9 वर्षों से दिव्यांग जनों की सेवा की जाती है। उन्हें सुबह-शाम घूम घूम कर भोजन दिया जाता है। इससे बड़ा धर्म दुनिया में दूसरा कोई नहीं है। समवेत स्वरों में वैदिक मंत्रों के उच्चारण से संपूर्ण बेलवा घाट परिसर गुंजायमान हो उठा। श्री चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि नारायणी गंडकी महा आरती का आयोजन वाल्मीकि नगर के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है। थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव होमलाल प्रसाद एवम् शुभम् नीरज ने संयुक्त रूप से कहा कि नवोदित कलाकारों के लिए यह एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। संस्था के संस्थापक एवं लोकप्रिय कलाकार श्री डी.आनंद ने कहा कि गंडक नदी के तट पर होने वाली यह महा आरती विश्व शांति,पर्यावरण संरक्षण संवर्धन , के साथ-साथ इन दिनों कोरोना ऐसी महामारी के खात्मे के लिए विशेष रूप से की जा रही है। समाजसेवी संगीत आनंद ने कहा कि विश्व के मानचित्र पर वाल्मीकि धाम भारत और त्रिवेणी धाम नेपाल पर्यटन को स्थान मिलने से लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा ।श्री आनंद ने कहा कि लोगों को स्वावलंबी बनाना हमारा उद्देश्य है ।और हम इसके लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश एवं शिक्षक राजेश शर्मा ने आयोजन समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की । संस्था के सक्रिय सदस्य विजय कुमार गुप्ता एवं चंदन कुमार के सौजन्य से आगत अतिथियों को अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किया गया। राजेश यादव ने शाकाहार को सबसे उत्तम आहार बताया। समाजसेवी जयकुमार एवं राजेश डेयरी उद्योग द्वारा महाप्रसाद का इंतजाम किया गया। इस मौके पर थरूहट की चरित्र अभिनेत्री कमला देवी, निर्देशक राहुल के श्रीवास्तव, गायक कृष्णा पटेल ,संतोष चौरसिया, धर्मेंद्र पटेल , डबलू राम, महेश कुमार, योगेंद्र पंडित, दीपक कुमार , अविनाश सिंह, प्रदीप कुमार, एडिटर स्वरांजलि सरगम, आस्था कुमारी ,अनमोल कुमार , गायिका बबीता राज, पंडित हरि चौबे, एवम् पंडित अनिरुद्ध द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंच संचालन डी. आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन आचार्य अखिलेश्वर पांडे ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थापक डी आनंद ने स्पष्ट कहा कि कोटि होम आश्रम नेपाल के पीठाधीश्वर गुरु वशिष्ट जी महाराज, अश्वमेध पीठाधीश्वर स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज,, लोक आनंद स्वामी जी महाराज, जीवन मुक्त आनंद सरस्वती जी महाराज, एवं बालक दास बाबा जी महाराज समय-समय पर हमारे इस कार्यक्रम को दिशा निर्देश प्रदान करते रहते है।
Comments
Post a Comment