ग्राम पंचायत में जनसंपर्क किया मुखिया प्रत्यासी


मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: ठकराहां पंचायत के भावी मुखिया प्रत्यासी संध्या सिंह पति नवल किशोर सिंह समाजसेवी को इस बार ठकराहां प्रखंड से मुखिया का चुनाव लड़ने की सूचना पर ऐसा लगता है इस बार चुनाव काफी रोमांचक होगा। इस दौरान युवा प्रत्याशी नवल किशोर सिंह ने क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क के दौरान कहा कि मैं इस चुनाव से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहा हूं और जनता के सुख दुख में पूर्व से ही लगातार शामिल होता आ रहा हुँ। उन्होंने बताया की विरोधी मेरा लोकप्रियता देखकर घबरा गए हैं। बहुत तरह की बेबुनियादी साजिश तथा आरोप लगा रही है जनता से मिल रहे। सकारात्मक संदेश से मेरा उत्साह और बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं विरोधियों से घबराने वाला नहीं हूंँ और एक संघर्षशील समाजसेवी होने के नाते संघर्ष मेरे खून में है। पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक युवा नवल किशोर सिंह ने कहा कि इस बार में जनता से कम से कम एक बार मौका आशीर्वाद के रूप में मांग रहा हूं ताकि मैं जानता के लिए कुछ काम कर सकूं। उन्होंने बताया कि राजनीतिक में आने का उदेश्य गरीब शोषित वंचित तथा समाज तक योजना का लाभ दिलाना है तथा मैं सभी जाति और धर्म को साथ लेकर चलता हूं।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन