अवैध रूप नक्शा प्रिंट करने वाले दुकानदार के विरुद्ध छापेमारी
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट
बिहार: सीतामढ़ी जनपद मे अवैध रूप से नक्शा प्रिंट कर बाजार में बेचे जाने की सूचना पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार के नेतृत्व में बिहार फोटो स्टेट (डुमरा कोर्ट )दुकान में औचक छापेमारी की गई गौरतलब हो कि जिला प्रशासन को राज्य मुख्यालय एवम विभिन्न सूत्रों से बिहार फोटो स्टेट में अवैध रूप से नक्शा प्रिंट कर लोगों से डेढ़ सौ रुपए प्रति नक्शा बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आलोक में छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम उक्त दुकान से दो लैपटॉप दो पेन ड्राइव एवं 105 की संख्या में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर सहित अन्य जिलों का नक्शा जप्त किया गया है। अपर समाहर्ता के आदेश पर दुकान को सील कर दिया गया है। साथ ही बिहार फोटो स्टेट के मालिक के विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।ज्ञातव्य हो कि नक्शा छापने का अधिकार सिर्फ अंचल कार्यालय या पटना स्थित सरकारी प्रेस गुलजार बाग को ही है।
Comments
Post a Comment