मोटर साइकिल बोलोरो की टक्कर में हुआ एक जख्मी

मंजर आलम के साथ अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट
बिहार: बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के धनहा बॉसी मुख मार्ग में बोलेरो मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। मौक़े पर स्थानिय धनहा थाना की पुलिस ने बोलेरो और मोटरसाइकिल को जप्त कर घायल को पुलिस ने मधुबनी (दहवा) पीएचसी में इलाज के लिए भेज दिया।  इलाज के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बताया कि घायल युवक की पहचान धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा दौनाहा गांव निवासी दीपराज चौहान पिता मंशा चौहान है। पीढित द्वारा थाना को लिखित आवेदन दिया गया है बोलेरो मोटरसाइकिल को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।



Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन