सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 50 हजार रुपये लूट की रामनगर पुलिस ने किया पर्दाफाश पुलिस ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर पचास हजार रुपये छीनने के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। घटना के मुख्य आरोपित बानु छापर ओपी के औरहिया शिव टोला गांव के सुनील साह के पुत्र रविंद्र साह को भारतीय स्टेट बैंक के हरीनगर शाखा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविंद्र की निशानदेही पर उसके सहयोगी बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जैनी टोला गांव के स्व० रामवृत्त ठाकुर के पुत्र राजा ठाकुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्जुन लाल ने रामनगर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रामनगर थानाध्यक्ष सह पुलिस इन्स्पेक्टर अभिनंदन कुमार सिंह अपर थानाध्यक्ष नीतेश कुमार भी शामिल रहे। एसडीपीओ ने बताया कि इनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई थी जिसके बाद पुलिस बैंकों में इनकी तलाश में जाल बिछाए हुई थी शुक्रवार को रवीन्द्र भारतीय स्टेट बैंक के हरीनगर शाखा में दिखाई पड़ा जिसको देखते ही पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी अजय ठाकुर की भी गिरफ्तारी कर ली गई एसडीपीओ ने बताया कि अजय ठाकुर के घर से छीने गये 50 हजार रुपया भी बरामद कर लिए गया है। इनके पास से बाइक दो मोबाइल फोन व आधार कार्ड भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों ने रामनगर के साथ-साथ मझौलिया शिकारपुर व बगहा थाना क्षेत्र में भी इस तरह की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है। गौरतलब हो कि बीते 20 फरवरी को चौतरवा थाना क्षेत्र के बरिअरवा गांव के दर्शन यादव रूपया निकासी को लेकर एसबीआई की हरीनगर शाखा में आए थे उन्होंने 50 हजार रुपए की निकासी अपने खाते से की रुपया निकालकर वह हरिनगर सुगर मिल की हजारी की तरफ जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में पुलिस की वर्दी में खड़े इन दोनों ने उनको रोककर उनकी तलाशी ली तलाशी के दौरान कुर्ता की जेब में रखा उनका रुपया निकाल लिया इस संबंध में दर्शन के आवेदन पर रामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी इसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जाल बिछायी हुई थी इनकी गिरफ्तारी से इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है। लूट मामलें का खुलासा करने वाले अनुसंधान पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधानकर्ता सहायक पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनको पुरस्कृत करने के लिए वरीय अधिकारियों को अनुशंसा भेजी जा रही है।
Comments
Post a Comment