जिले में विभिन्य प्रकार के समानो को हो रहा प्रोडक्शन
मंजर आलम के साथ फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया कार्यालय चनपटिया स्टार्टअप जोन अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सामानों यथा-साड़ी, जैकेट, शर्ट, टी-शर्ट, लोअर, लैंगिंग्स, फुटवेयर आदि का प्रोडक्शन हो रहा है। उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स होने के कारण देश-विदेश में भी पश्चिम चम्पारण जिले के बने प्रोडक्ट की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चनपटिया स्टार्टअप जोन में उद्यमियों को उद्यम शुरू करने हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सहायता के मद्देनजर अन्य उद्यमी भी यहां अपना उद्यम शुरू करने के इच्छुक है। इसी क्रम में दिनांक-24.02.2021 की देर संध्या चनपटिया स्टार्टअप जोन में सेनेटरी पैड का निर्माण भी शुरू हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा सेनेटरी पैड निर्माण का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह जिले के लिए अत्यंत ही गौरव का पल है। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न प्रकार के उद्यम शुरू करने वाले उद्यमियों को हरसंभव सहायता सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेवासियों को अपने लोकल के लिए वोकल बनना होगा। हमे न सिर्फ लोकल प्रोडक्ट्स खरीदने होंगे बल्कि उनका गर्व के साथ प्रचार-प्रसार भी करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में बने विभिन्न उत्पादों को खरीदने के लिए और जिले में ही उत्पाद का निर्माण करने के लिए युवा वर्ग आगे आएं। इससे एक ओर जहां जिले का विकास होगा वहीं जिलेवासियों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। सेनेटरी पैड का आधुनिक मशीन द्वारा निर्माण करने वाले उद्यमी श्री शिवेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि यह उद्यम शुरू कराने में जिला प्रशासन खासकर जिलाधिकारी महोदय का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत चनपटिया स्टार्टअप जोन में आधुनिक मशीनों द्वारा सेनेटरी पैड का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। सेनेटरी पैड का नाम चैम्प डिग्निटी (CHAMP DIGNITY) रखा गया है। एक पैकेट में 320 एम.एम. के 07 पैड्स हैं। उन्होंने बताया कि चैम्प डिग्निटी सेनिटरी पैड पूर्णतः बाॅयोडिग्रेडबल है। आमतौर पर बाजार में बिकने वाले पैड्स का इस्तेमाल करने के बाद उसका पुनः किसी भी प्रकार से यूज नहीं किया जा सकता है। किन्तु पश्चिम चंपारण के बने सेनेटरी पैड्स यूज करने के उपरांत खाद वगैरह बनाने में आसानी से उपयोग किए जा सकते हैं। श्री पाण्डेय ने बताया कि महिलाओं के लिए यह बेहद ही हल्का एवं पूर्णतः हाइजिनिक है। सेनेटरी पैड्स निर्माण के वक्त पैकिंग से पूर्व इसे अल्ट्रा वाॅयलेट रेज से गुजारा जाता है ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं रहे। उन्होंने बताया कि इसका दाम भी बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड कंपनी के दामों से किफायती है। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, श्री कुमार अनुराग, एसडीएम, बेतिया/बगहा, वरीय उप समाहर्ता, प्रबंधक, डीआरसीसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment