बथुवरिया थाना के प्रांगण में होली एवं शब- ए- बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 14 मार्च 2021 को बगह पुलिस जिला अन्तर्गत बथुवरिया थाना परिसर में बुधवार को करीब 11 बजे दिन में होली एव शब ए बरात लेकर शन्ति समिति की बैठक की गई ।वही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि होली एव शब ए बरात पर्व में शांति का परिचय आपसी भाई चारा कायम करने को कहा और किसी भी तरह का हल्ला हुड़दंग न करे और उन्होंने बताया मध निषेध पर ध्यान देते हुए त्यौहार मनाए उक्त बैठक में सभी समुदाय एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे चंद्रहा रुपवालिया पंचायत शम्भु साह मुखिया, जवाहिर प्रसाद, टेसरहिया बथुवरिया पंचायत के सुदर्शन चौधरी प्रतिनिधि,हीरामन ठाकुर, उमेश साह, बहारन यादव, ललन पटेल, हीरा लाल यादव, समाजसेवी एव गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment