यूपी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: यूपी बिहार बार्डर से सटे बालगोविंद छपरा गांव की एक हजार एकड़ जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाए लोगों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। डीएम व एसपी के कड़े रुख के बाद स्थानीय तहसील व पुलिस प्रशासन ने 25 से अधिक लोगों पर शांति भंग की आशंका में केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा कोर्ट के आदेश से जब्त की गई जमीन से फसल काटने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा बतादें कि गंडक नदी के किनारे खड्डा क्षेत्र के बालगोविंद छपरा में करीब एक हजार एकड़ जमीन पर बिहार के लोगों ने कब्जा कर रखा है। दोनों प्रांतों के सीमांकन के बावजूद कब्जा किए लोग जमीन को खाली नहीं कर रहे हैं। जबकि एक सप्ताह पहले कुशीनगर जिलाधिकारी एस राजलिंगम व एसपी विनोद कुमार सिंह, व एसडीएम अरविंद कुमार ने तहसील खड्डा के बालगोविंद छपरा में मौके का जायजा लिया उक्त अधिकारियों ने अवैध कब्जेदारों को तत्काल जमीन खाली करने को कहा था। उसके बावजूद भी अवैध कब्जा नहीं हटा अवैध कब्जेदार अब इसे दो प्रांतों की प्रतिष्ठा से जोड़कर मामले को दूसरा तूल देने के प्रयास में हैं। इसकी भनक लगते ही खड्डा थाने की पुलिस सतर्क हो गयी है। पुलिस ने इस प्रकरण में 25 से अधिक लोगों पर शांति भंग के अंदेशा में केस दर्ज किया है। पिछले सप्ताह में बालगोविंद छपरा पहुंचे डीएम व एसपी के सामने खड्डा क्षेत्र के लोगों ने बताया था कि बिहार के लोग यहां आने वालों को जानमाल की धमकी देते हैं। पुलिस अगर किसी व्यक्ति को वहां से पकड़ कर लाना चाहती है तो बिहार के लोग गोलबंद होकर घेराव व विरोध शुरू कर देते हैं। जिससे प्रशासन को पीछे हटना पड़ता है। इस इलाके में जाने के लिए सड़क बिहार से होकर ही आती है। जिसके कारण यूपी क्षेत्र के लोग अपनी जमीन पर कब्जा नहीं कर पाते खड्डा थाना के प्रभारी आर के यादव ने बताया कि बालगोविंद छपरा के इलाके पर नजर रखी जा रही है। दोनों तरफ के अराजकतत्वों पर शांति भंग की आशंका में कार्रवाई की गई है।
Comments
Post a Comment