सोहसा मठिय मुक्ति धाम निर्माण सघर्ष समिति की हुई आवश्यक बैठक

कुशीनगर: कसया तहसील क्षेत्र के सोहसा मठिय मुक्ति धाम निर्माण सघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक  शुक्रवार को अहिरौली राजा शिव मंदिर के प्रांगण में समपन्न हुआ जिसमें बक्ताओ ने अपने अपने बिचार रखा और बढचढ कर लोगों को हिस्सा और सहयोग के लिए कहा गया बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बिजय कुमार शुक्ला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सोहसा मठिया मुक्ति धाम   घाट  पर होने  वाले दाहसंस्कार कि जगह ठीक न होने से दाह संस्कार को लेकर  लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जबकि इस घाट पर क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग दाहसंस्कार के लिए आते है लेकिन  उदाशीनता के चलते घाट पूरी तरह से उपेक्षित पडा है  बैठक को आदित्य तिवारी निखिल राव  सतवंत यादव  खुर्शीद आलम कमलेश पटेल रमेश जयसवाल आदि ने भी अपना अपना बिचार रखा बैठक की अध्यक्षता कृष्ण मोहन व सनचालन दशरथ यादव ने किया और आये सभी अतिथियों को अजय कुमार ने आभार प्रकट किया इस दौरान हरेंद्र यादव पवन जयसवाल दुर्गेश जयसवाल पेशकार मनोज लखन मदेशिया आदि उपस्थित रहे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार