नवागत पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के आगमन पर नवागत पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल  ने रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहारों होली/शब ए बारात व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की समस्त क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों से सर्किलवार / थानावार होली एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय ने माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा सभी को यह निर्देश दिये कि जनसुनवाई का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय साथ ही साथ अवैध शराब के विरुद्ध टीम बनाकर वृहद स्तर पर कार्यवाही करने व पिछले 10 वर्षों में अवैध शराब में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए होली/शब ए बरात जैसे त्योहारों पर बीते वर्षों में हुई घटनाओं से संबंधित लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आगामी त्योहार व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण सील रहकर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने एवं समय रहते आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन