बिहार में 4.19 प्रतिशत हुई संक्रमण दर,24 घंटे में मिले 5871 नए कोरोना संक्रमित, इतने सैंपलों की हुई जांच

डॉ०गौहर अंसारी की विशेष रिपोर्ट
बिहार: प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण की दर में और गिरावट आई है। गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण दर 4.19 फीसदी रही। जबकि एक दिन पूर्व संक्रमण दर 4.32 फीसदी थी। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 0.13 फीसदी की कमी आई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 5,871 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई जबकि इस दौरान 1 लाख 40 हजार 070 सैंपल की कोरोना जांच की गई। एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना के 6,059 नए संक्रमित मिले थे। जबकि 1 लाख 40 हजार 102 सैंपल की कोरोना जांच की गई थी। 

पटना में सर्वाधिक 1281 नए संक्रमित मिले
पटना में सर्वाधिक 1281 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि एक दिन पूर्व पटना में 1244 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 

22 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले
राज्य के 22 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 169, बांका में 132, बेगूसराय में 249, भागलपुर में 137, दरभंगा में 145, पूर्वी चंपारण में 192, गया में 232, गोपालगंज में 139, कटिहार में 135, किशनगंज में 120, मधेपुरा में 104, मधुबनी में 139, मुंगेर में 184, मुजफ्फरपुर में 356, नालंदा में 217, पूर्णिया में 182, सहरसा में 107, समस्तीपुर में 258, सारण में 125, शिवहर में 128, सुपौल में 191 और पश्चिमी चंपारण में 103 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
कोरोना अपडेट 
1,40,070 सैंपल की जांच पूरे बिहार में
98 की मौत स्वास्थ्य विभाग के अनुसार
9977  लोग पिछले 24 घंटे में हुए स्वस्थ
54,406 सक्रिय मरीज बचे हैं राज्यभर में
91.32 फीसदी स्वस्थ होने की दर सूबे में 
4.19 फीसदी हो गई कोरोना संक्रमण की दर
दूसरी लहर में अबतक संक्रमण की स्थिति
1. कुल कोरोना संक्रमित - 4,06,515
2. संक्रमित स्वस्थ हुए - 3,45,883
3. संक्रमितों की मौत- 2582

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन