ग्राम सभा घुघुली बुजुर्ग मे कोरोना काल को देखते हुए लगा डीएम का कार्यक्रम

योगेंद्र यादव की रिपोर्ट
महाराजगंज: जनपद के घुघली ब्लाक के घुघली बुजुर्ग ग्राम सभा में कोरोना काल के संकट से बचाव के क्रम में जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार, एसडीएम, सी ओ. सदर, सीडीओ, एसपी तथा सीएमओ का विशेष जागरुकता कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय घुघली बुजुर्ग मे आयोजित किया गया विद्यालय पर प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र की कोरोना जाच टीम मौजूद रही, साथ ही साथ दवा का भी वितरण किया गया डीएम ने कोरोना के प्रोटोकाल की जानकारी आम जन को दी, कि आप सभी भीड़ से बचे, मास्क जरुर लगाए साथ ही साथ सफाई पर विशेष  बल दे जिला धिकारी ने लोगों को विशेष जोर देकर कहा कि यदि किसी को भी गंभीर विमारी का संदेह हो तो आप आपने प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र पर जाकर जाच करा ले तथा दवा ले ले। इसी क्रम में फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरे ग्राम सभा को सेनेताईज किया मौके पर ब्यूरो चीफ विनोद वर्मा भी मौजूद रहे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार