जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, एवं वी डी सी के प्रत्यासी यो के जीत से जनता हुए गदगद

योगेंद्र यादव की रिपोर्ट  
महराजगंज: जनपद घुघली ब्लाक के विभिन्न ग्राम  सभाओ मे ग्राम पंचायत की 74 तथा क्षेत्र पंचायत की संख्या 83 पर जिला पंचायत सदस्यों की जीत से जनता खासा उत्साहित है। तथा अपने अपने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों, वी डी सी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य को जनता तथा प्रत्यासीयो द्वारा हर्ष व्वक्त किया जा रहा है। जनता पुन: नई विकास की आशा के साथ खासा उत्साहित है, तथा साथ ही साथ नव निर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा विभिन्न कार्यो को करने का भी आश्वसंन् दिया जा रहा है जिससे जनता खुश रहे  इसी क्रम में ग्राम पंचायत घुघली बुजुर्ग से ग्राम प्रधान नव निर्वाचित श्री श्री कांत कनौजिया समर्थित श्री दीना नाथ मद्धेसीय, वीडीसी उपेंद्र यादव एवं जिला पंचायत के लिए प्रभु यादव जीत हासिल कर जनता  का वहुत वहुत आभार प्रकट कर रहे है। ग्राम प्रधान श्री कांत कनौजिया तथा वीडीसी उपेंद्र यादव जी ने कहा कि हंमे जनता ने आशीर्वाद दिया है तो किसी के साथ भेद भाव नही किया जायेगा और जनता के सहयोग से जनता से मिलकर जो भी जन मानस के हित का कार्यो कों किया जायेगा क्षेत्र की जनता को बहुत बहुत बधाई ग्राम प्रधान श्री कांत कनौजिया व वीडीसी उपेंद्र यादव तथा जिला पंचायत सदस्य प्रभु यादव साथ मे

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार