मझौलिया पुलिस को चकमा देकर फरार मुजरिम रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अधकपरिया से गिरफ्तार
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा हरपुर पंचायत के शेख जाकिर को पूर्वी चंपारण क्षेत्र के रामगढ़वा थाना के अधकपरीया गांव से गिरफ्तार किया गया मुजरिम की निशानदेही पर पुलिस ने कटा हुआ रास्ता कटा हुआ हथकड़ी को बथना के सरेह से बरामद किया इस गिरफ्तारी में एस आई सुधांशु शेखर की महत्वपूर्ण भूमिका रही अपराधी बथनके वार्ड नंबर 3 का निवासी है दोबारा गिरफ्त में आया अपराधी को मझौलिया पुलिस को कई मामलों में इसकी तलाश थी पुलिस ने अभी तक कुछ खास खुलासा नहीं किया है पुलिस इसकी निशानदेही पर इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
Comments
Post a Comment