ग्राम सभा रानीपुर मे ग्राम प्रधान एवं सदस्यों की हुई शपत ग्रहण समारोह
योगेंद्र यादव की रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के सिसवा ब्लाक के अंतर्गत रानीपुर ग्राम में पंचायत भवन पर ऑनलाइन शपत ग्रहण कार्यकर्म संपन्न हुआ ग्राम प्रधान कुंती देवी पत्नी पुजारी यादव ने 11 सदस्यों के साथ शपत ग्रहण समारोह प्रोटोकाल के तहत पुरा किया गया सदस्यों मे लग भग सभी लोग मौजूद रहे जिसमे मनोज मौर्या, संतोष कनौजिया, अलगु गुप्ता, दया मौर्या, विराजु, कनौजिया, तथा पुजारी यादव मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment