वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार शर्मा को मिली फोन पर जान से मारने की धमकी
म0 मंजर आलम की रिपोर्ट
वरीय पुलिस पदाधिकारी से जांच कर कार्यवाही करने की नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष के साथ ने उठाई मांग
बिहार: बेतिया प0 चंपारण बेतिया जिला के नरकटियागंज निवासी पत्रकार अवधेश कुमार शर्मा को उनके समाचार अपनी बात" में एक खबर को उजागर करने को लेकर पत्रकार के मोबाइल पर मोबाइल नंबर से दो बार धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ है, जिससे जान मारने की धमकी भी मिली है। बता दें कि सत्य समाचार लिखे जाने पर इस तरह से धमकी मिलना तथा झूठे मुकदमे में फसा कर जेल भेजने की धमकी देना पत्रकारिता जगत में भारतीय संविधान के द्वारा प्रदत शक्तियों के अंतर्गत मिलने वाले अधिकार चौथे स्तंभ को कलंकित करने व कुठाराघात पहुंचाने का एक नमूना सामने आया है। इससे निर्भीक पत्रकारिता करने वाले पत्रकार को वस्तु स्थिति लिखने पर मजबूर नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं प्रतिदिन इस तरह की घटना घटने की संभावना बढ़ जाएगी। इस पर अभी नियंत्रण नहीं किया जा सका तो आने वाले समय में निर्भीक पत्रकारिता करने वाले पत्रकार को भारतीय संविधान के द्वारा प्रदत्त अधिकार चौथे स्तंभ के माध्यम से समस्याओं का आम जनता तक आईना दिखाने का काम करने में समर्थ नहीं हो पाएगा। जिससे आम जनता को समस्याओं की जानकारी नहीं मिल सकेगी। वही मामले में प्रशिक्षु डीएसपी संदीप गोल्डी ने बताया कि जाँच पड़ताल की जा रही है। वहीं पश्चिम चम्पारण के पुलिस अधीक्षक ने नरकटियागंज शिकारपुर के थानाध्यक्ष को तत्क्षण कारवाई करने का आदेश दिया है। दुसरी तरफ बिहार के नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील मिश्र, महासचिव ठाकुर संजय कुमार द्विवेदी, संरक्षण इजराइल अंसरी आदि ने जिला प्रशासन से अविलंब कारवाई करके अभियुक्त को गिरफ्तार करने का आग्रह किया है।
Comments
Post a Comment