टेलरिंग शॉप योजना के तहत सरकार द्वारा 10 हजार की मदद व 10 हजार ब्याज मुक्त ऋण

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक/युवती कर सकते हैं आवेदन
कुशीनगर: दिनांक 23 जून 2021 2021 को जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 रशिम मिश्रा ने बताया  उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए टेलरिंग शॉप योजना चलाई गयी है। सिलाई-कढाई में निपुण अनुसूचित जाति के गरीब युवक-युवती टेलरिंग शॉप खोलने के इच्छुक है तो उ0 प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 कुशीनगर द्वारा उन्हे रू0 20000.00 (रू0 बीस हजार मात्र) की मदद की जायेगी, जिसमें रू0 10000.00 (रू0 दस हजार मात्र) का अनुदान रहेगा तथा शेष रू0 10000.00 (रू0 दस हजार मात्र) ब्याजमुक्त ऋण रहेगा जिसे लाभार्थी द्वारा तीन साल में जमा करना होगा उन्होने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्राप्त करने वाली महिलाओं व राज्य आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित स्वंय सहायता सूहों में पात्र अनुसूचित जाति की महिलाओं और कौशल विकास की ओर से सिलाई-कढाई ट्रेड में प्रशिक्षित युवक-युवतियों को प्राथमिकता दी जायेगी पूर्व में निगम की किसी भी योजना से लाभान्वित व्यक्ति पात्र नही होंगें। ग्रामीण क्षेत्रों के इच्छुक पात्र व्यक्ति विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी, (समाज कल्याण) के यहॉ टेलरिंग शॉप खोलने के लिए आवेदन दिनांक 29.07.2021 तक दे सकते है। शहरी क्षेत्र के युवक -युवतियॉ विकास भवन द्वितीय तल कमरा नम्बर 15 में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन के साथ जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति अवश्य जमा करें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन