अचानक भरभरा के गिरा पंचायत भवन

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विशुनपुरा विकास खण्ड के बलकुड़िया बाजार स्थित पंचायत भवन रविवार सुबह एकाएक भरभरा कर ढह गया।संयोग अच्छा था कि कोई अनहोनी नही हुई लग भग दो दशक पूर्व बना उक्त पंचायत भवन जर्जर स्थिति में था जो रविवार सुबह 9 बजे के करीब अचानक भरभरा कर गिर गया।सुबह का समय होने के चलते वहां कोई मौजूद नही था जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई ग्रामीणों का कहना है। कि उचित रखरखाव न होने के चलते पंचायत भवन की स्थित जर्जर हो गई थी जिसके परिणाम स्वरूप यह गिर गया भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अतुल पाण्डेय,नित्यानंद पाण्डेय, जयकिशुन रौनियार आदि का कहना है। कि उक्त घटना से जिम्मेदारों को अवगत करा दिया गया है। प्रयास यही है। कि अतिशीघ्र इसका जीर्णोद्धार हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन