पोखरे में डूबने से एक लड़की की मौत
अब्दुल्लाह अहमद की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ग्राम सभा परसौंन का मामला,
मिली जानकारी के अनुसार रुकसाना खातून (13) पुत्री जाकिर अंसारी ग्राम-परसौंन, पोस्ट- सलेमगढ़,
आज सुबह खेत मे धान की रोपाई करने गईं थी रोपाई करने के पश्चात हाथ और पैर धोने के लिए पोखरे (मथौली) के किनारे गयी अचानक पैर फिसल गया वह पानी में चली गई, पोखरा गहरा होने के कारण वह पानी की गहराई में चली गईं और वह पानी मे डूब गयीं
डूबने के बाद लोगों को पता चला तो किसी तरह प्रयास करके लड़की को पोखरे से निकाला गया
पोखरे से निकालने के पश्चात उसकी जांच की गई तो वह मर चुकी थी वही मौके पर पहुची तरया थाना और परसौन के ग्राम प्रधान, मृतक के परिजनों के मौजूदगी में लाश का पंचनामा कर के अंतिम संस्कार के लिए लाश को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
Comments
Post a Comment