कांग्रेस के अल्पसंख्यक कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री जाहिद अली कुरैशी के अध्यक्षता में सौपा गया ज्ञापन
एम.ए.हक
कांग्रेस के अल्पसंख्यक कमेटी ने जिलाधिकारी द्वारा राज्यपाल को सौपा ज्ञापन
कुरैशी समाज के लोगो ने अपनी हक की किये मांग
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे कुरैशी समाज का उत्पीड़न के विरोध में दिनांक 24 जून 2021 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वाधान में जिलाधिकारी कुशीनगर के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदय को जिले की अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की ओर से ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन में निम्न मांग किये, उत्तर प्रदेश में बन्द पड़े स्लाटर हाउस को आधुनिक तकनीकी के साथ शीघ्र चालू कराने तथा जिन जिलो में स्लाटर हाउस नही है। उनमें शीघ्र आधुनिक स्लाटर हाउस का निर्माण कराने व सरकारी स्लाटर हाउस न होने के कारण निजी स्लाटर हाउस से स्वामी मनमाने दामो पर छोटे दुकानदारों को मीट बेचते है। जिससे मीट की महंगाई चरम सीमा पर है। उत्तर प्रदेश में सरकार ने मीट बेचने वाले छोटे दुकानदारों के लाइसेंस बनवाने व नवीनीकरण की प्रक्रिया को जटिल बना दिया गया है। सरकार द्वारा लाइसेंस बनाने व नवीनीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाये जाने और सपा सरकार में बन्द हो चुके कानपुर से लेकर हापुड़ तक प्रदेश भर में बन्द पड़े सभी चमड़े के कारखानो को शीघ्र चालू किये जाने तथा चमड़े के कारखाने से व इसके व्यपार से मात्र कुरैशी समाज ही नही बल्कि दीगर समाज भी जुड़े हुए है। और चमड़े के गोदामों मे बन्द होने से इन समाज मे रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। लाइसेंस मानक से मीट बेचने वालों व निजी स्लाटर हाउस से जीएसटी शुदा बिल पर मीट खरीद कर लाने वाले को पुलिस बे वजह परेशान करती है। तथा इनसे अवैध रूप से धन उगाही करती है। तथा उनका उत्पीड़न करती है। उत्तर प्रदेश सरकार इसे संज्ञान में लेते हुए कुरैशी समाज की मदद के लिये अतिशीघ्र एक हेल्पलाइन नम्बर जारी कराए जाने की मांग किये, क़ुरैशी समाज पर रासुका व झूठे मुकदमो का निष्ठपक्ष जांच होंना चाहिए तथा निर्दोष पाये जाने वाले कुरैशी समाज के लोगो पर लगे मुकदमे वापस लिये जाने की मांग किये।मौके पर उपस्थित अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री जाहिद अली कुरैशी जी, मेराज कुरैशी, जमाल कुरैशी, असगर कुरैशी, सद्दाम कुरैशी, ताहिर कुरैशी, अब्दुल्लाह कुरैशी, वारिश कुरैशी,मवज्जम कुरैशी, मु0 हाकिम कुरैशी, हजरत अली कुरैशी, समशेर कुरैशी आदि काफी लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment