दबंगई के बल पर तोड़ा गया हरिवंश का दीवार
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी के टोला मिश्रौली के हरिवंश दसो साल से जो दिवार चली थी उसको दबंगई के बल पर राधेश्याम कुशवाहा पुत्र राम देव कुशवाहा,राणा प्रताप कुशवाहा पुत्र राधेश्याम कुशवाहा,तेज प्रताप कुशवाहा पुत्र राधेश्याम कुशवाहा,सूरज पुत्र राधेश्याम, एक समूह में होकर सुरेश साहनी पुत्र दहारी व गोपाल पुत्र दहारी ने खंती हथौड़ा आदि से मेरा दिवार तोड़ दिया गया है। जो की गलत है इस समय दंबगो की चांदी है। न तो शासन का डर है। न प्रशासन का दंबगयी के बल पर गरीब असहाय व मजदूरों का जमीन हड़पने में कामयाब है।
Dabango ki sarkar hai
ReplyDeleteModi hai to mumkin hai