महादलित बस्ती में प्रशिक्षु डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने नशा मुक्ति दिवस पर लोगो को किया जागरूक
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 जून 2021 को
बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के मझौवा कोट माई परिसर में शनिवार को शाम करीब 5:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर बगहा डीएसपी कैलाश प्रसाद व चौतरवा प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रौशन कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता के नेतृत्व में महादलित बस्ती के लोगों को जागरुक किया गया वही मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे वही प्रशिक्षु डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा की शराब न बेचे शराब का सेवन न करें व किसी भी प्रकार नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करें और उन्होंने यह भी बताया कि जीविका के द्वारा अनेकों तरह की सुविधाएं उपलब्ध है जिससे जीवन यापन किया जा सकता है। जैसे बकरी पालन,मुर्गी पालन, सुअर पालन,पापड़, अदौरी, तिलोड़ी बनाकर अपना जीवन सुख में बीता सकते हैं। और इन सब चीजों का जीविका के द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इन बातो पर ध्यान देते हुए महादलित बस्ती के लोगों ने श्री गुप्ता के साथ संकल्प लिया की किसी भी प्रकार नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे और दर्जनों लोगों ने अपना खैनी का डब्बा मनोज सोनी, अवधेश राम, नरेश राम, दिनेश राम,आदि लोगो ने संकल्प लेते हुए श्री गुप्ता के सामने रख दिए। और कहा की किसी भी प्रकार नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे। वही वहां के उपस्थित सैकड़ों लोग श्री गुप्ता के बातों से सहमत है। और अपने आप मे खुशी जाहिर कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment