अवैध तरीके से गाड़ी चलाने वालों पर योगी सरकार की शिकंजा
नित्यानन्द यादव की रिपोर्ट
कुशीनगर: यूपी के जनपद कुशीनगर थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत क्रांति चौराहा पर बिना माक्स बिना हेलमेट का 7 लोगों का मोटरसाइकिल का ई चालान किया गया तथा इन गाड़ियों से एक एक हजार रुपए का जुर्माना काटा गया गाड़ी चालान करने वालों में एसआई शैलेंद्र सिंह हे0 कांस्टेबल अमरनाथ पांडे, का0 मिथिलेश मौर्या, कांस्टेबल राकेश यादव, कांस्टेबल इंद्रेश चौहान थे इतना समझाने के बावजूद भी मोटरसाइकिल चालक बिना हेलमेट बिना मास्कके रोडो पर चल रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी इन लोगों से परेशान है।
Very good work
ReplyDelete