बगहा प्रखण्ड़-1 कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान पेटियों की कराई जा रही तैयारी
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 26 जुलाई 2021 को बगहा एक बिहार में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रखण्ड बगहा एक मुख्यालय परिसर में मतदान पेटियों की साफ-सफाई एवं रंगाई का कार्य प्रारंभ हो गया हैं।समाचार के मुताबिक अगस्त महीना के अंतिम तक पंचायत चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है, जिसको लेकर प्रखण्ड बगहा एक में मतदान पेटियों की मरम्मती कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।बीडीओ कुमार प्रशांत ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक मे पंचायत चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन के निर्देश पर पंचायत चुनाव को लेकर प्रखण्ड स्तर पर तैयारियां पूर्ण कराई जा रही हैं। ताकि पंचायत चुनाव के समय किसी भी प्रकार चूक ना हो सकें।वही फिलहाल मतदान पेटियों की साफ सफाई, मरम्मती कराने के साथ रंगाई कार्य कराया जा रहा हैं।जो मतदान पेटियां पूर्णत:तैयारी की स्थिति में है, उसकी गिनती कराकर उसे प्रखण्ड कार्यालय में ही रखवाया जा रहा हैं, जो पंचायत चुनाव के समय मतदान पेटियों को प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायतों में भेजें जायेंगे।
Comments
Post a Comment