शराब बंदी को सफल बनाने के लिए जीविका समुह के दीदीयों ने निकाली रैली

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 24 जुलाई 3021 को चौतरवा बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी सफल बनाने को लेकर शनिवार को बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के लगुनाहा चौतरवा पंचायत स्थित एन एच 727 मुख्य मार्ग चौतरवा मे जीविका समुह के दीदीओ ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया ताङी, शराब नशामुक्ति नही करने को लेकर जीविका समुह के दीदीओ ने रैली निकाली तथा बिहार मे पूर्ण रूप से शराब बंदी को सफल बनाने के लिए समुह के दीदीओ ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जन जागरुकता अभियान रैली को शांति सिएलएफ चौतरवा जीविका परियोजना से निकाल कर एन एच 727 मुख्य मार्ग के शरणार्थी कॉलोनी, चौतरवा थाना, पारसनगर, पेट्रोल पंप भ्रमण कराया गया तथा जीविका समुह के दीदीओ ने रैली में शराब बंदी को पूर्ण रूप से बिहार मे सफल बनाने के लिए ताङी शराब एवं नशीले पदार्थों की सेवन नही करने के लिए लोगों को जागरूक किया चौतरवा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु ङीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने बताया कि जीविका समुह के दीदीओ ने बिहार मे पूर्ण रूप से शराब बंदी को सफल बनाने के लिए रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करना काबिले-तारीफ है। उन्होंने भी समाज के लोगों से शराब समेत विभिन्न प्रकार की नशीले पदार्थों का सेवन नही करने की अपील किया कहा कि आप स्वस्थ रहेंगे तो समाज स्वस्थ रहेगा। रैली का नेतृत्व कर रहे परियोजना प्रखंड प्रबंधक ङा ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बिहार मे शराब की बिक्री एवं पीना कानुनी अपराध है। कहा कि देशी शराब जानलेवा हो सकता है। तथा मध- निषेध कानुन का पालन करने की अपील लोगों से किया। इस अवसर पर सब इन्स्पेक्टर शंभू शरण गुप्ता , भेषनारायण सिंह, अमितेश कुमार, राहुल कुमार,  सुधांशु कुमार, सलोनी कुमारी, किरण देवी,  चन्द्रावती देवी,  इन्दु देवी समेत सैकड़ों की संख्या में जीविका समुह की दीदी रैली में शामिल रही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन