जनता की आवाज

रविकुमार की रिपोर्ट
कुशीनगर: जब बेरोजगार था युवा तो कोई पूछता न था कोई जानता तक भी न था कहीं से उधारी कर्ज़ी ले कर एक छोटी दुकान क्या खोल दी GST वाले सर FASSI के साहब इन्कम टैक्स वाले अधिकारी सब लोग पता पूछ कर आ जाते हैं। और फिर उस युवा से इस अंदाज़ में पूछताछ होने लगती है। जैसे मानो कोई अपराध ही हो गया हो साहब लोग व्यापार को आसान बनाने में युवाओं की मदद कीजिये व्यापार कर कम कीजिये कारोबार ख़ुद बढ़ने लगेगा फ़िर युवा रोजगार माँगेगा नहीं पैदा करेगा ये होगा कब जब सहूलियत होगी अधिकारी लोग व्यापारियों के मित्र बनेंगे तब डर बनाने से रोजगार करने में डरता है इन्सान और खोजता है नौकरी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन