बाहर से कमा के आ रहे युवक की ट्रेन दुर्घटना से हुई मौत
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के तहसील कप्तानगंज के अंतर्गत खोटहीं ग्राम सभा के टोला रामबाग के दिनेश पुत्र बेचू दो माह पूर्व कमाने के लिए गुजरात गए थे घर वापस आते ही समय लखनऊ में पानी पीने के लिए उतरे जिसका ट्रेन से दुर्घटना हो गई मौके पर ही मौत हो गई परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। जिनकी उम्र 35 वर्ष होगी ग्राम प्रधान रामदेव प्रसाद मौके पर पहुंचकर दाह संस्कार कराने का कार्य किए एक बच्चा हैं। तथा तीन लड़कियां है। गरीब परिवार के रहने वाले दिनेश राजभर जो मजदूरी करने के हेतु गुजरात कमाने गए थे ठेकेदार बुद्धिराम यादव के साथ काम करते थे बुध्दिराम यादव टेढवा मलाही टोला जिला महाराजगंज के निवासी हैं। दिनेश के पत्नी निर्मला की स्थिति बहुत नाजुक है रोते-रोते उसका बुरा हाल है। ग्रामीणों से पूछने पर ग्राम सभा के लोगों ने बताया कि बहुत गरीब परिवार में होने के नाते यह बाहर मजदूरी करने गया था दाह संस्कार में जाने के बाद से उस वार्ड के सदस्य बुध्दिराम राजभर प्रमोद राजभर गुड्डू राजभर लालजी राजभर आदि लोग रह करके अंतिम संस्कार कराया
Comments
Post a Comment