सामुदायिक शौचालयो पर ताले कबतक लटकते रहेंगे

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
खुले में शौच के लिए जाने पर मजबूर है। ग्रामीण
लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद बेकार साबित हो रहे शौचालय
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड दुदही के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर कोठी ,जैसे दर्जनों गांवों मे ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च कर बने सामुदायिक शौचालयो में लगे ताले अब तक नहीं खुल सके हैं । जो ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। जो दुदही  ब्लाक के ग्राम सभा बैकुंठपुर कोठी, नरहवा ,अहीरौली ,जंगल नौगांवा, आदि गांवो  में बने सामुदायिक शौचालयो  में ताला बंद है। जो हर ग्राम पंचायत में करीब पांच लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का निर्माण पंचायत चुनाव के पूर्व ही करा लिया गया था जो सामुदायिक शौचालयों को देखरेख के लिए पहरेदार भी नियुक्त कर दिए गए हैं। जो आज 6 महीने से ताला लटका हुआ है। उसका कोई सफाई भी नही हो रहा है। नाही ताला खुल रहा हैं। जो सामुदायिक शौचालयों को देखरेख करने के लिए समूह की महिलाओं को नियुक्त किया गया है। जो आज तक कभी नहीं सफाई हुआ। शौचालय का निर्माण इसलिए कराया गया है कि जिनके पास शौचालय बनवाने के लिए जमीन नहीं है ।वह इनका उपयोग करेंगे ।हाल यह है कि ताला बंद होने के कारण लोग खुले में शौच जाने के लिये मजबूर हैं।देखना है  ओडीएफ असर होता हैं या फिर फाइलों में सिमट कर रहा जाता हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन