परसौनी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बङे बकायेदारों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 20 जुलाई 2021 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी चौक के समीप सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा परसौनी ने बङे बकायेदारों के विरुद्ध होंगी करवाई तथा वैसे बकायेदारों को चिन्हित कर शिकंजा कसना शुरु किया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया परसौनी के शाखा प्रबंधक रवि राज ने बताया कि उक्त कार्रवाई आंचलिक कार्यालय मोतिहारी के आदेश के आलोक में की जा रही है। उन्होंने बताया कि परसौनी शाखा के वैसे कई बकायेदार है। तथा उनकी खाता एनपीए हो गया है। वैसे उपभोक्ताओ व बकायेदारों के लिए एनङीएनङी स्कीम योजना के तहत आंचलिक कार्यालय के आदेश पर बकायेदार अपनी एनपीए खाता को बंद किया जा सकता है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि यह रियायत आंचलिक कार्यालय के पदाधिकारियों के आदेश के आलोक में बैंक ने 30 सितम्बर तक रखा है। उन्होंने बताया कि बकायेदार एवं एनपीए खाता धारक बैंक के उक्त स्कीम से लाभ लेकर बैंक के विकास व सहयोग ले सकते हैं। शाखा प्रबंधक ने बैंक के बकायेदारों व एनपीए खाता धारकों से अपील करते हुए कहा है कि आप बैंक का सहयोग करे। बैंक आपकी विकास एवं सहयोग मे हमेशा तत्पर रहेगा।
Comments
Post a Comment